मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में शुमार है। इस टीम के नाम केवल 8 सालों के गेप में 5 ट्रॉफी जितने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस टीम के खिलाड़ी हर जगह अपनी अलग छाप छोड़ते हैं और अब इंग्लैंड के साथ होने जा रही सीरीज में जलवा दिखाते नजर आएंगे।
इंग्लैंड के साथ होने जा रही सीरीज के लिए बोर्ड ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के 4 खिलाड़ियों को अपनी टीम में मौका दिया है, जोकि कभी भी गेम का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं।
Mumbai Indians के इन 4 खिलाड़ियों को मिला मौका
बता दें कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के जिन 4 खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला है वो कोई और नहीं बल्कि एविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ और शेरफेन रदरफोर्ड हैं। दरअसल, ये चारों खिलाड़ी एमआई के लिए खेल चुके हैं और इन सभी को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने मिशन 2027 वर्ल्ड कप के तहत अपनी 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाया है।
यह चारों खिलाड़ी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के मौजूदा वनडे कप्तान शाई होप की अगुआई में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलते नजर आएंगे, जिसका आगाज 29 मई से होने जा रहा है।
29 मई से होगी सीरीज की शुरुआत
मालूम हो कि 29 मई से वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलते नजर आएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम, दूसरा वनडे मुकाबला 1 जून, कार्डिफ़ और तीसरा वनडे मुकाबला 3 जून, द ओवल में खेला जाएगा।
हालांकि इंग्लैंड सीरीज से पहले वेस्टइंडीज की टीम आयरलैंड क्रिकेट टीम से भिड़ने वाली है। दोनों टीमों के बीच भो 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच 21 मई, दूसरा मैच 23 मई और तीसरा मैच 25 मई को खेला जाएगा। इस तीनों मैच डबलिन में होंगे तो देखना होगा कि दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहेगा।
कर चुके हैं काफी अच्छा प्रदर्शन
33 वर्षीय एविन लुईस साल 2018 और 19 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते नजर आए थे। उस दौरान उन्होंने दो सीजन में क्रमशः 382 और 48 रन बनाए थे। रोमारियो शेफर्ड लास्ट सीजन एमआई का हिस्सा रहे थे और उन्होंने 57 रन बनाने के साथ 1 विकेट लिया था। वेस्टइंडीज टीम के स्टार बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड भी 2020 में एमआई का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि उस दौरान उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।
इसके अलावा अल्ज़ारी जोसेप भी मुंबई के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 2019 में एमआई की ओर से डेब्यू किया था और एक मैच में 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था।
कुछ ऐसा है दोनों के खिलाफ कैरेबियाई टीम का रिकॉर्ड
ज्ञात हो कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अब तक आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ 15 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान वेस्टइंडीज को 11 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है। इसके अलावा इंग्लैंड के साथ वेस्टइंडीज ने 108 मैच खेले हैं। इस दौरान वेस्टइंडीज को 48 में जीत और 54 में हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच 6 मैच बेनतीजा भी रहे हैं।
आयरलैंड-इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, जेडन सील्स और रोमारियो शेफर्ड।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के आगामी वनडे मैचों का शेड्यूल
आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: 21 मई, डबलिन
दूसरा वनडे: 23 मई, डबलिन
तीसरा वनडे: 25 मई, डबलिन
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: 29 मई, बर्मिंघम
दूसरा वनडे: 1 जून, कार्डिफ़
तीसरा वनडे: 3 जून, द ओवल