Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, CSK के 5 तो GT के मात्र 1 खिलाड़ी को मौका

15-member team announced for Zimbabwe tour, 5 players from CSK and only 1 player from GT got a chance

Zimbabwe: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमों में शुमार हैं। दोनों टीमों का आईपीएल में काफी दबदबा है और इसी टीम के छह खिलाड़ियों को आगामी जिम्बाब्वे टेस्ट सीरीज (Zimbabwe Test Series) के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम में चेन्नई के 5 तो वहीं गुजरात के एक खिलाड़ी को मौका मिला है। तो आइए एक बार जिम्बाब्वे दौरे के लिए घोषित किए गए स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।

Zimbabwe दौरे के लिए हुआ टीम का ऐलान

बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) को इस महीने के अंत में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। कीवी बोर्ड ने इस सीरीज के लिए 15 मेंबर स्क्वाड का ऐलान किया है और इसी स्क्वाड में चेन्नई और गुजरात के कुल 6 खिलाड़ी शामिल हैं।

हालांकि खिलाड़ियों के बारे में जानने से पहले एक बार यह जान लीजिए की इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 30 जुलाई से 3 अगस्त के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट में 7 अगस्त से 11 अगस्त के बीच होगा। इस सीरीज के दोनों मुकाबले क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेले जाएंगे।

चेन्नई और गुजरात के इन खिलाड़ियों को मिला है मौका

जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज (Zimbabwe vs New Zealand Test Series) के लिए न्यूजीलैंड की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के जिन 5 खिलाड़ियों को मौका मिला है उनमें डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मिशेल सैंटनर, डेरिल मिशेल और मैट हेनरी का नाम शामिल है। वहीं गुजरात टाइटंस के एकमात्र खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स हैं।

ज्ञात हो कि कॉनवे, रचिन, सैंटनर, डेरिल ने चेन्नई के लिए कई मैचों में अपने गेंद और बल्ले का दम दिखाया है। लेकिन मैट हेनरी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सके हैं। वहीं फिलिप्स भी गुजरात के लिए एक भी मैच नहीं खेल सके हैं। फिलिप्स 2025 आईपीएल सीजन में गुजरात का हिस्सा रहे थे।

यह भी पढ़ें: कोई सेना के अफसर का दामाद, तो कोई सुपरस्टार का….इन 3 क्रिकेटरों के ससुर का है बड़ा रूतबा

इन-इन खिलाड़ियों को भी किया गया है शामिल

new zealand test team

जिम्बाब्वे टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मिशेल सैंटनर, डेरिल मिशेल, मैट हेनरी और ग्लेन फिलिप्स के अलावा टॉम लैथम, टॉम ब्लंडेल, जैकब डफी, मैट फिशर, हेनरी निकोल्स, विल ओ’रुरके, एजाज पटेल, नाथन स्मिथ और विल यंग को मौका दिया गया है।

इन सभी को लीड करने की जिम्मेदारी टॉम लैथम को सौंपी गई है, जिनका बतौर टेस्ट कप्तान विनिंग प्रतिशत 53.33 का है। लैथम ने अब तक कीवी टीम को टेस्ट में 15 मैचों में लीड किया है। इस दौरान 8 में उन्हें जीत और 7 में हार मिली है।

जिम्बाब्वे टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, हेनरी निकोल्स, विल ओ’रुरके, एजाज पटेल, रचिन रवींद्र, मिशेल सैंटनर, नाथन स्मिथ, ग्लेन फिलिप्स और विल यंग।

जिम्बाब्वे टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: 30 जुलाई – 3 अगस्त, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
  • दूसरा टेस्ट: 07 – 11 अगस्त, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के बाद अब सीधे वेस्टइंडीज के सामने पहुंच रही टीम इंडिया, 15 सदस्यीय दल में करुण-साई बाहर, अय्यर की वापसी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!