15-member team fixed for Champions Trophy 2025, veteran injured bowler returns

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें सीजन यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम 20 तारीख को अपना पहला मुकाबला खेलते दिखाई देगी। इस टूर्नामेंट के लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं और इसके लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है।

इस टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। साथ ही इस टीम में एक चोटिल गेंदबाज को भी मौका मिला है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह गेंदबाज कौन है, जिसकी टीम में वापसी हुई है।

Champions Trophy के लिए भारत की संभावित टीम आई सामने

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई 19 जनवरी को आधिकारिक टीम का ऐलान कर सकती है। लेकिन उससे पहले संभावित 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है। उस टीम में एक से एक स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस टीम में हाल ही में चोट से रिकवरी कर रहे मोहम्मद शमी के साथ ही साथ कुलदीप यादव भी शामिल हैं।

कुलदीप यादव की हुई वापसी

kuldeep yadav

मालूम हो कि कुलदीप यादव न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थे, जिस वजह से वह काफी समय तक क्रिकेट से दूर थे। मगर अब वह नेट्स में गेंदबाजी करते दिखाई दे रहे हैं और भारत की ओर से खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। हालांकि जसप्रीत बुमराह के वापसी को लेकर अभी भी सवाल बना हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।

वहीं कुछ का कहना है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के नॉकआउट मैचों के लिए भारत की स्क्वॉड में शामिल हो जाएंगे। लेकिन अगर उनकी वापसी नहीं होती है तो उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को खेलते देखा जा सकता है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा / जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: केएल राहुल फिर कप्तान, कोहली-रोहित ड्रॉप, तो दूसरे विराट की अचानक एंट्री, इंग्लैंड से 3 वनडे खेलने के लिए टीम इंडिया फिक्स!