बुची-बाबू टूर्नामेंट से 5 खिलाड़ियों को मौका, पंत नए उपकप्तान, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया आयी सामने! 1

टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और यह सीरीज 6 अक्टूबर से खेली जाने वाली है। बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली यह सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस सीरीज के लिए जिस टीम का चुनाव किया जाएगा, उसमें डोमेस्टिक क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उसमें डोमेस्टिक बुची-बाबू टूर्नामेंट के कई खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत आज यानि कि, 15 अगस्त से हो चुकी है।

सूर्यकुमार यादव होंगे Team India के कप्तान

Surykumar Yadav

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उसकी कप्तानी बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास रहेगी। सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं और हाल ही में खेली गई श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में इन्हें टीम इंडिया (Team India) के साथ बतौर कप्तान जोड़ा गया था। एक कप्तान के तौर पर इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था, इसी वजह से मैनेजमेंट ने इन्हें दोबारा कप्तान नियुक्त किया है।

बुची-बाबू टूर्नामेंट के 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है Team India में मौका

बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम में डोमेस्टिक के कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में डोमेस्टिक टूर्नामेंट बुची-बाबू टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले 5 खिलाड़ियों को भारतीय टीम में चुना जाएगा।

रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा और यश धुल जैसे खिलाड़ी बुची-बाबू टूर्नामेंट में अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे। ये एक रेड बॉल टूर्नामेंट है जिसे तमिलनाडु क्रिकेट एसोसीएसन के द्वारा कई सालों से होस्ट किया जा रहा है।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, यश धुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, खलील अहमद और नीतीश कुमार रेड्डी।

इसे भी पढ़ें – अर्शदीप-खलील-यश को मौका, तो बुमराह-शमी-सिराज की छुट्टी, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...