बांग्लादेश

बांग्लादेश: बांग्लादेश की क्रिकेट टीम इसी महीने भारत दौरे पर (IND vs BAN) आने वाली है और दोनों टीमों के बीच सबसे पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जायेगी. टेस्ट श्रृंखला के समाप्त होते ही दोनों टीमें 3 मैचों की टी-20 सीरीज में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी.

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है लेकिन टेस्ट सीरीज में शामिल 3 खिलाड़ी ही टी-20 श्रृंखला में नजर आने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

टेस्ट सीरीज के सिर्फ 3 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए भी 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! टेस्ट सीरीज वाले सिर्फ 3 खिलाड़ियों को मिली जगह 1

दरअसल, इस टेस्ट सीरीज में शामिल 3 खिलाड़ियों को ही टी-20 श्रृंखला में शामिल किया जा सकता है और बाकी प्लेयर्स इसमें खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं. हालाँकि, इस टीम में शामिल जिन प्लेयर्स को शामिल किया जा सकता है, उसमें सबसे पहला नाम युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम शामिल है.

गिल को भारत के पिछले दौरे पर टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था और उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी मौका दिया जा सकता है. उनके अलावा दूसरे खिलाड़ी के तौर पर स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का नाम शामिल हो सकता है. यशस्वी ने टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्हें मौका दिया जा सकता है.

तो वहीं तीसरे खिलाड़ी के रूप में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम शामिल हो सकता है और वे टी-20 सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं कप्तान

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई दे सकते हैं. रोहित के टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सूर्या को टी-20 टीम का परमानेंट कप्तान नियुक्त कर दिया गया है.

ऐसे में वही भारत की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. हालाँकि, मौजूदा समय में वे चोटिल चल रहे हैं और इसी वजह से दलीप ट्रॉफी 2024 का पहला मैच नहीं खेल पाए थे लेकिन टी-20 सीरीज तक उनके फिट होने की उम्मीद है.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़ें: ऑटो चलाकर दिनभर में 200 रूपये कमाने वाले के बेटे की चमकी किस्मत, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में मिली जगह