टीम इंडिया (Team India): न्यूजीलैंड सीरीज में ख़राब प्रदर्शन करने के कारण अब बीसीसीआई और सेलेक्शन कमिटी ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले बहुत बड़े फैसले लेने जा रही है। बीसीसीआई लगातार ख़राब प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को टीम से बाहर करके नए खिलाड़ियों को मौका दे सकता है जिसके लिए बीसीसीआई ने संभावित टीम भी बना ली है। हालाँकि, इसका ऐलान अभी नहीं किया गया है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि इस टीम में किन नए चेहरों को मौका दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलेगी इंडिया ए की सीरीज
आपको बता दें, कि इस टीम का ऐलान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले होने वाली इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच की सीरीज की है, जिसके लिए बीसीसीआई ने लगभग अपनी संभावित टीम बना ली है जो कि बॉर्डर गावस्कर टॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया में सीरीज खेलेगी। ताकि टीम इंडिया को अगर बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान किसी खिलाडी की चोट की वजह से जरुरत पड़े तो वो खिलाडी ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन को पहले से जनता हो और उसमें खेलने का अनुभव हो।
ऋतुराज को मिल सकती है कप्तानी
इस टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ संभालेंगे। जबकि इस टीम में कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है साथ ही में कुछ अनुभवी खिलाडी इस टीम में शामिल होंगे। ये वो खिलाडी है जो लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। अजित अगरकर के नेतृत्व वाली सेलेक्शन कमिटी की तरफ से अनुभव और नए खिलाडियों के मिश्रण वाली टीम चुनी जाएगी।
यहीं नहीं ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया ए को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। हालाँकि यह अन ऑफिसियल सीरीज होगी। इस सीरीज को आईसीसी की तरफ से मान्यता प्राप्त नहीं होगी और न ही इस मैच के रिकॉर्ड आईसीसी में जोड़े जायेंगे। यहीं नहीं इस मैचों के बाद इंडिया ए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के साथ इंट्रा स्क्वाड प्रैक्टिस मैच खेलेगी। ताकि टीम इंडिया की प्रैक्टिस अच्छी हो सकें।
इंडिया ए की संभावित टीम-
गायकवाड़, ईश्वरन, पडिक्कल, साई सुदर्शन, बी इंद्रजीत, अभिषेक पोरेल, इशान, मुकेश, रिकी भुई, नितीश रेड्डी, मानव सुथार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, तनुष कोटियन, यश दयाल।