Team India – आपको बता दे भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अक्टूबर-नवंबर 2026 में न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली 2 टेस्ट मैचों की अहम सीरीज (WTC 2025-27 का हिस्सा) के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है। बता दे इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) 2 टेस्ट के अलावा 3 ODI और 5 T20 मैच भी खेलेगी।
हालांकि सबसे ज्यादा सुर्खियां टेस्ट टीम को लेकर हैं क्योंकि चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहे 6 खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है। आगे बढ़ने से पहले बता दे कि इस बात की पूरी सम्भावना है गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम की कप्तानी करते नज़र आ सकते है। तो टीम से बाहर किये जाने कि इस लिस्ट में किस किस का नाम शुमार हो सकता है आइये जानते है।
शुभमन गिल कर सकते है कप्तानी
शुभमन गिल को एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया गया है। याद दिला दे इंग्लैंड दौरे पर गिल ने अपनी कप्तानी से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था। और तो और 2025 में भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में शुभमन गिल नंबर-1 रहे।
रिकॉर्ड के हिसाब से भारतीय कप्तान ने सीरीज में 4 शतक लगाए। बता दे वह एक टेस्ट सीरीज में संयुक्त रूप से सर्वाधिक 4 शतक लगाने वाले कप्तान रहे हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनका ही कपतान बनना लगभग तय माना जा रहा है।
न्यूज़ीलैण्ड सीरीज़ से बाहर किए गए 6 खिलाड़ी
दरअसल, इंग्लैंड सीरीज में लगातार फ्लॉप रहने वाले करुण नायर, साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप, अर्शदीप और नितीश कुमार रेड्डी, को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं भी मिल सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन या तो उनका प्रदर्शन औसत रहा या मौके का फायदा नहीं उठा सके।
और तो और दो और खिलाड़ियों को ड्रॉप किया गया है, जिससे साफ है कि चयनकर्ता अब नई सोच और संतुलित टीम इंडिया (Team India) के साथ न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम का सामना करना चाहते हैं।
गेंदबाजी विभाग
साथ ही गेंदबाजी की कमान एक बार फिर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाजों पर हो सकती है। साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा को बैकअप पेसर के तौर पर शामिल किया गया है। इसके अलावा स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव पर भरोसा जताया गया है। बता दे यह जोड़ी विदेशी सरजमीं पर नूज़ीलैण्ड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को बैलेंस दे सकती है।
विकेटकीपिंग और ऑलराउंडर्स
वहीं टीम में विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को शामिल किया जा सकता है, जबकि बैकअप के तौर पर नारायण जगदीशन को जगह भी दी जा सकती है। साथ ही ऑलराउंडर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को एक बार फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जा सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India)
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव।
नोट: न्यूजीलैंड खिलाफ अभी तक टीम इंडिया (Team India) आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। हमारे द्वारा बनाया गया दल संभावित है और भविष्य में इसमें बदलाव संभव है।