वाइट बॉल क्रिकेट में धूम मचने के बाद अब भारतीय टीम रेड बॉल क्रिकेट में धमाल मचाने वाली है. इसके लिए टीम ने तैयारियां कर ली है. साथ ही टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने रेड बॉल क्रिकेट के लिए अपना नया कप्तान भी चुन लिया है.
दरअसल टीम इंडिया को रेड बॉल क्रिकेट के लिए अगस्त 2026 में श्रीलंका का दौरा करना है. इस दौरे में कुल 2 टेस्ट मैच खेले जायेंगे. बता दें ये मुक़ाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के होंगे. तो अगर भारत को रेड बॉल का बादशाह बनना है तो उसे इस मुक़ाबले को जीतना होगा. आइये देखते है की इस मुक़ाबले के लिए चयनकर्ताओं की पसंद कौन खिलाड़ी हो सकते है.
जायसवाल को मिल सकती है कप्तानी
इस मुक़ाबले के लिए भारत को नया कप्तान मिल सकता है. दरअसल भारत रेड बॉल क्रिकेट में किसी नए चेहरे के रूप में कप्तान खोज रहा है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट की नज़र युवा और तेज़ तर्रार बल्लेबाज़ यशश्वी जायसवाल पर है. उम्मीद की जा रही है की इस मुक़ाबले में भारत को नया कप्तान यशश्वी जायसवाल के रूप में मिल सकता है.
बता दें यशश्वी रेड बॉल क्रिकेट के उभरते हुए सितारे हैं ऐसे में चयनकर्ता उनपर भरोसा जता सकते हैं. अबतक यशश्वी ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 19 मुक़ाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 1798 रन बनाये हैं. वहीं उनके नाम दो दोहरे शतक भी हैं.
जडेजा बनेंगे उप कप्तान!
एक युवा कप्तान के चयन के साथ टीम को एक अनुभवी उप कप्तान मिल सकता है. ऐसा माना जा रहा है की चयनकर्ता इस मुक़ाबले के लिए रविंद्र जडेजा को उप कप्तान के रूप के चुन सकते हैं. दरअसल रविंद्र जडेजा एक अनुभवी खिलाड़ी हैं, उन्हें रेड बॉल क्रिकेट का भी अच्छा अनुभव है.
ऐसे में अगर टीम कप्तान के रूप में किसी युवा खिलाड़ी को मौका देगी तो साथ में एक अनुभवी उप कप्तान भी रखा जा सकता है. अगर जडेजा के करियर की हम बात करे तो जडेजा ने अब तक कुल 80 टेस्ट मुक़ाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने बल्लेबाज़ करते हुए 3370 रन बटोरे तो वहीं गेंदबाज़ी में उनके नाम 323 विकेट शामिल है.
इस दौरे के लिए संभावित टीम
यशस्वी जायसवाल (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सरफ़राज़ खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह
डीस्कलमेर : यह महज़ संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.