Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) ने अभी हाल ही मे इंग्लैंड के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेला है। जिसमें भारतीय टीम ने दोनों सीरीज में ही बाजी मारी थी।

भातीय टीम (Team India) ने अपने घर में खेले गए इस सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश टीम को 4-1 से हराया था। इसके बाद टीम को जुलाई 2026 में टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। इस दौरे में कप्तान सूर्या कुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और अन्य खिलाड़ी भी शामिल होंगे।

IND vs ENG में सूर्या होंगे कप्तान?

Suryakumar Yadav

बता दें भारतीय टीम (Team India) अगले साल इंग्लैंड के दौरे पर रहेगी। इसमें भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) को 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए आपस में भिड़ना होगा। इस सीरीज के लिए भारत के कप्तान के तौर पर सूर्याकुमार यादव को ही चुना जा सकता है।

दरअसल जब से सूर्याकुमार यादव (Surykumar Yadav) टीम के कप्तान बने हैं उन्होंने काफी शानदार कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में टीम ने अभी तक सीरीज नहीं हारी है। टीम में उनके इस योगदान को देखते हुए मैनेजमेंट सूर्या को ही टीम का कप्तान बनाएगी।

गिल, जायसवाल, अभिषेक भी होंगे टीम का हिस्सा

बता दें इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में टीम के उपकप्तान के तौर पर शुभमन गिल को चुना जा सकता है। वहीं इनके अलावा अगर बल्लेबाजों की बात की जाए तो यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन सीरीज में खेलते नजर आएंगे।

वहीं हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर सीरीज में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की जिम्मेदारी निभाएंगे। इनके अलावा गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह,  वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और हर्षित राणा टीम को और मजबूती देंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ संभावित Team India

सूर्याकुमार कुमार (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटीकपर), तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटीकपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा।

Disclaimer: भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के लिए यह लेखक की निजी राय है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। 

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 5 तगड़े ओपनर्स शामिल