अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! बांग्लादेश टी20 सीरीज वाले 4 खिलाड़ी बाहर 1

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें उसे 3-0 से बेहद ही शानदार जीत हासिल हुई थी। इस दौरान टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था।

लेकिन अब खबर आ रही है कि टीम में शामिल 4 स्टार खिलाड़ियों को आगामी साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में मौका नहीं दिया जाएगा। तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और वह 4 खिलाड़ी कौन हैं, जिन्हें भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिलने की बात कही जा रही है।

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए होगा नई Team India का ऐलान

south Africa Series

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को 8 नवंबर से साउथ अफ्रीकन क्रिकेट टीम के साथ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई इस महीने के अंत में टीम का ऐलान कर सकती है। लेकिन टीम के ऐलान से पहले आई खबर के अनुसार बोर्ड ने एक नई टीम का चयन करने का फैसला किया है, जिस टीम में बांग्लादेश टी20 सीरीज के 4 स्टार खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलने की बात कही जा रही है।

खबरों की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगमी साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए जिन 4 खिलाड़ियों को बाहर रखने का फैसला किया है उनमें तिलक वर्मा, हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा और जितेश शर्मा का नाम शामिल है।

इन 4 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

वहीं साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में जिन खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की बात कही जा रही है उनमें यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत का नाम शामिल है। मालूम हो कि इन चारों खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ हुए 3 टी20 मैचों की सीरीज में आराम दिया गया था।

Advertisment
Advertisment

मगर अब यह वापसी करते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी जब तक बीसीसीआई आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं कर देती कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन हालियां जानकारी के अनुसार टीम का चयन लगभग पूरा हो चुका है।

कुछ ऐसी हो सकती है साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मयंक यादव।

यह भी पढ़ें: सिर्फ और सिर्फ कोच गंभीर की सिफारिश में टीम इंडिया से खेल रहा ये खिलाड़ी, वरना जय शाह कबके कर देते बाहर