Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Asia Cup 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 4 सितंबर को दुबई रवाना होंगे ये सभी खिलाड़ी

15-member Team India announced for Asia Cup 2025, all these players will leave for Dubai on September 4

Asia Cup 2025 – ये बात आप सब पाठकों को भी मालूम होगा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। वहीं इस बार कप्तानी की जिम्मेदारी आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। इसके अलावा खास बात यह है कि खिलाड़ी इस बार पारंपरिक तरीके से मुंबई में इकट्ठा नहीं होंगे, बल्कि अपने-अपने शहरों से सीधे दुबई पहुंचेंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ कर दिया है कि सभी खिलाड़ी 4 सितंबर तक दुबई में रिपोर्ट करेंगे। टीम का पहला नेट सेशन 5 सितंबर को आईसीसी (ICC) अकादमी में आयोजित किया जाएगा। लेकिन हैरानी की बात ये है कि रिजर्व खिलाड़ियों को दुबई नहीं भेजा जाएगा। और ऐसा क्यों ? तो आइये विस्तार से इस बारे में जाने। 

सूर्यकुमार यादव के हाथों में कमान

Suryakumar Yadavदरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को दी गई है।  बता दें पिछले कुछ समय से वे अपनी शानदार फॉर्म और तेज तर्रार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। लिहाज़ा, टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि उनकी कप्तानी में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सही संयोजन देखने को मिलेगा।

Also Read – Asia Cup 2025: पाकिस्तानी दिग्गज ने कर दी भविष्यवाणी, इस बार न इंडिया चैंपियन होगा, न पाकिस्तान

रिजर्व खिलाड़ियों को नहीं भेजा जाएगा दुबई

वहीं हैरानी की बात ये है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया के लिए इस बार का सबसे बड़ा बदलाव यह है कि रिजर्व खिलाड़ियों को दुबई नहीं भेजा जाएगा।

याद दिला दें मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने स्क्वाड घोषित करते समय रिजर्व खिलाड़ियों के नाम बताए थे जिनमें यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल शामिल थे। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ कर दिया है कि ये खिलाड़ी मुख्य टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे और जरूरत पड़ने पर ही इन्हें दुबई बुलाया जाएगा।

दलीप ट्रॉफी का हिस्सा हैं कई बड़े खिलाडी 

बता दें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम में शामिल अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की ओर से, जबकि कुलदीप यादव सेंट्रल जोन की तरफ से खेल रहे हैं। ऐसे में जब अधिकारी से पूछा गया कि क्या स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल प्रसिद्ध कृष्णा या वॉशिंगटन सुंदर नेट गेंदबाज के तौर पर मुख्य टीम के साथ यात्रा करेंगे तो उन्होंने इससे इन्कार कर दिया।

ग्रुप-ए में टीम इंडिया का सफर

इसके अलावा बता दें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है। इस ग्रुप में पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीमें शामिल है। वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई में खेलेगी। फिर इसके बाद 14 सितंबर को दुबई में ही चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। तो वहीं, ग्रुप-स्टेज का आखिरी मुकाबला 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ अबु धाबी में होगा।

तैयारी को लेकर खास रणनीति

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बार लॉजिस्टिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए खिलाड़ियों को सीधे दुबई पहुंचने का निर्देश दिया है। दरअसल, आमतौर पर खिलाड़ी मुंबई में इकट्ठा होते थे और फिर वहां से रवाना होते थे। लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस बार समय और संसाधनों की बचत के लिए यह नया तरीका अपनाया गया है।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

स्टैंडबाय प्‍लेयर: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और यशस्वी जायसवाल।

Also Read – एशिया कप में इन 3 खिलाड़ियों ने किया खराब प्रदर्शन, तो हमेशा के लिए टी20 टीम से छुट्टी कर देंगे कप्तान सूर्या

FAQs

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का कप्तान किसे बनाया गया है?
सूर्यकुमार यादव को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

भारतीय टीम एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला कब और किस टीम के खिलाफ खेलेगी?
टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को दुबई में यूएई के खिलाफ खेलेगी।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!