(Team India): टीम इंडिया (Team India) इस साल फिर से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. इस दौरे में दोनों टीमों के बीच अब वाइट बॉल की सीरीज खेली जाएगी. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बेच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ये सीरीज अक्टूबर नवंबर के महीने में खेली जाएगी. हालाँकि इस सीरीज के लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.
टीम इंडिया इस साल टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला भी लेना चाहेगी. जिसके लिए टीम ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. तो चलिए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
ऋतुराज की हो सकती हैं Team India में वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम में ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी हो सकती है. ऋतुराज ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए ज़िम्बाब्वे में खेला था जहाँ उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था लेकिन उसके बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं दी गयी थी. उन्होंने वर्ल्ड कप के तुरंत बाद हुई ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपना पहला शतक भी मारा था लेकिन उनको टीम में जगह नहीं दी गयी थी. उनके प्रदर्शन को देखते हुए अब उनकी टीम में वापसी हो सकती है.
श्रेयस को भी फिर से मिल सकता हैं मौका
वहीँ टी20 टीम में एक बार फिर से श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है. अय्यर ने अपनी कप्तानी में पिछले साल खेले सभी टी20 टूर्नामेंट में न सिर्फ जीते थे बल्कि उसमें उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था जिसके चलते अब उनकी टीम में वापसी हो सकती है. श्रेयस ने अपनी बल्लेबाजी में भी काफी काम किया है और अब वो शार्ट पिच गेंदों के सामने उनके ज्यादा तकलीफ नहीं होती है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.