15-member Team India announced for Bangladesh ODI series! Rohit (captain), Kohli, KL Rahul, Bumrah, Jaiswal.....

Team India: इंडियन क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ अंतिम वनडे सीरीज साल 2023 में खेली थी, जिसमें उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। उस दौरान टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभाल रहे थे।

अब एक बार फिर बांग्लादेश के खिलाफ होने जा रही वनडे सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी वही संभाल सकते हैं और उनकी अगुवाई में कई स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की स्क्वॉड में किस-किस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।

बांग्लादेश सीरीज में कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं रोहित

Bangladesh cricket team

मालूम हो कि टीम इंडिया (Team India) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अपना अगला वनडे मैच बांग्लादेश टीम के साथ खेलना है। इंडियन टीम को बांग्लादेश के साथ अगस्त के महीने में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

उस दौरान वनडे सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभालते दिखाई दे सकते हैं। उनकी अगुवाई में विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल जैसे स्टार खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिल सकता है।

इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

बांग्लादेश के साथ होने जा रही वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल जैसे स्टार खिलाड़ियों के अलावा शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है।

हालांकि अभी इस सीरीज में काफी समय बाकि है। ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है या उसे किसी अन्य तरह की समस्या होती है तो उसके जगह किसी अन्य खिलाड़ी को मौका मिल सकता है। वरना यही 15 खिलाड़ी बांग्लादेश के लिए उड़ान भर सकते हैं।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सामने आई बड़ी अपडेट, रोहित-गंभीर ने पंत-चक्रवर्ती को किया टीम से बाहर करने का किया फैसला