15-member Team India announced for Bangladesh T20 series! There is no place for even a single player above 30 years of age.

टीम इंडिया (Team India): श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था और टीम 3-0 से सीरीज जीतने में सफल रही थी। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आए थे। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में सभी युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

क्योंकि, भारतीय टीम अभी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी में जुट गई है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई के मजबूत टीम बनाना चाहती है। जिसके चलते अब बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में 30 साल से बड़े किसी भी खिलाड़ी को मौका नहीं दे सकती है और सभी युवा प्लेयरों को मौका देना चाहेगी।

Advertisment
Advertisment

सूर्या को दिया जा सकता है आराम

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! 30 की उम्र पार वाले एक खिलाड़ी को भी जगह नहीं 1

टी20 फॉर्मेट के टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन टी20 इंटरनेशनल में शानदार रहा है। जिसके बाद भी उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में आराम दिया जा सकता है। सूर्या अभी 33 साल के हैं।

जिसके चलते अब उनसे ज्यादा युवा खिलाड़ियों पर बीसीसीआई फोकस करना चाहेगी। सूर्यकुमार यादव की जगह टीम इंडिया की कप्तानी 24 वर्षीय शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि, गिल को टीम का भविष्य का कप्तान माना जा रहा है जिसके चलते गिल को अब टी20 फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

इंडिया और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज 6 अक्टूबर से होनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड से 30 वर्ष से छोटे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। जिसमें आईपीएल और घरेलु क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का नाम हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के टी20 स्क्वाड जिन युवा खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिल सकता है। उसमें रजत पाटीदार, नितीश कुमार रेड्डी, वैभव अरोरा, यश दयाल और मयंक यादव का नाम शामिल है। अभी तक इन युवा खिलाड़ियों को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ इन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, शाहबाज अहमद, यश दयाल, मयंक यादव, आवेश खान।

Also Read: 21 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, श्रंखला के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान