टीम इंडिया (Team India): बांग्लादेश की टीम फिलहाल पाकिस्तान के दौरे पर है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद बांग्लादेशी टीम भारत का (IND vs BAN) दौरा करने वाली है और दोनों टीमें टेस्ट और टी-20 सीरीज में आमने-सामने होंगी.
फैंस को भी इस सीरीज का इंतजार होगा क्योंकि वे अपने स्टार को 40 से अधिक दिनों से एक्शन में नहीं देख सके हैं. ऐसे में इस दौरे के लिए टी-20 सीरीज में 15 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जहाँ पर तीनों मैच में टीम इंडिया (Team India) एक ही प्लेइंग इलेवन के साथ खेल सकती है.
सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज में स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. दरअसल, रोहित शर्मा के टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सूर्या को टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.
ऐसे में यादव टीम इंडिया (Team India) की बांग्लादेश के खिलाफ कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, जबकि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. गिल को इससे पहले भी श्रीलंका दौरे पर भारत का उपकप्तान बनाया गया था.
तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा की हो सकती है वापसी
अगर इस श्रृंखला की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) में कई युवा प्लेयर्स को मौका दिया जा सकता है. इसी कड़ी में भारतीय टीम के स्क्वाड में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की वापसी हो सकती है. तिलक पिछले कुछ समय से चोटिल रहे थे और इसी वजह से उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया था.
तो वहीं भारत के स्टार पेसर प्रसिद्ध कृष्णा की भी लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. प्रसिद्ध आईपीएल 2024 में भी चोट की वजह से नहीं खेल सके थे लेकिन अब वे दलीप ट्रॉफी 2024 के जरिये क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. ऐसे में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 टीम में भी चुना जा सकता है.
बता दें कि इस सीरीज में तीनों मुकाबले में टीम इंडिया एक ही प्लेइंग इलेवेन के साथ खेल सकती है. ऐसे में ईशान किशन, रियान पराग, वाशिंगटन सुन्दर और मुकेश कुमार को एक भी मैच में शायद ही खेलने का मौका मिले. ये सभी तीनों मैच में पानी पिलाते हुए नजर आ सकते हैं.
इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रियान पराग, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! CSK-RCB और मुंबई इंडियंस के 3-3 खिलाड़ी शामिल