Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बुमराह-कोहली-जडेजा बाहर, तो सरफराज़ समेत 3 युवाओं को मौका, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया आयी सामने!

Team India

Team India: भारतीय टीम आने वाले समय में कई सारी द्विपक्षीय सीरीज खेलने वाली है। पिछले दिनों यह टीम श्रीलंका दौरे पर गई हुई थी। वहीं अब टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश टीम की मेजबानी करने वाली है। ये दोनों टीमें दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है।

आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत के 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं तीन युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। आइए विस्तार से जान लेते हैं किन प्लेयर्स को बड़ा मौका मिलने वाला है।

बांग्लादेश के खिलाफ Team India का शेड्यूल

Team India

भारत और बांग्लादेश अगले महीने से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। बीसीसीआई (BCCI) द्वारा इसके शेड्यूल का पहले ही ऐलान कर दिया गया है। पहला टेस्ट 19 सितंबर को चेन्नई के एम चिदंबरम मैदान पर खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाने वाला है। बता दें कि इससे पहले साल 2022 में इन दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेशी टीम को लगातार दो मैचों में हराकर 2-0 से पराजित कर दिया था।

बुमराह समेत ये खिलाड़ी होंगे टीम से बाहर

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नहीं खेलेंगे। दरअसल भारतीय टीम मैनेजमेंट ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण सीरीज से पहले अपने सबसे अहम खिलाड़ी को आराम देने का फैसला किया है। केवल वही नहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) समेत ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा भी आगामी सीरीज में नहीं खेलेंगे।

इन युवा खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मौका

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है। सूची में सरफराज खान (Sarfaraz Khan), देवदत्त पडिक्कल व ध्रुव जुरेल का नाम शामिल है। इन तीनों प्लेयर्स को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी मौका दिया गया था, जहां उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया था।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, सरफराज खान, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, हर्षित राणा।

 

यह भी पढ़ें: ईशान किशन और पृथ्वी शॉ को इस मुल्क ने दिया अपने देश से खेलने को ऑफर, एक को कप्तान तो दूसरे को उपकप्तानी तक का प्रस्ताव

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!