बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! रोहित कप्तान, तो रिंकू-संजू का डेब्यू 1

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका में मौजूद है और वहां पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है और इसके बाद उन्हें लंका के खिलाफ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और फिर उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में हिस्सा लेना है.

बांग्लादेश के खिलाफ ये सीरीज भारत अपने घर पर खेलेगा और इस श्रृंखला में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. यही नहीं बांग्लादेशी टीम के खिलाफ युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) और संजू सैमसन (Sanju Samson) को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

Advertisment
Advertisment

Rinku Singh और Sanju Samson कर सकते हैं डेब्यू

बता दें कि रिंकू ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लगातार टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें जब भी मौका मिला है, वे अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने में कामयाब हुए हैं. यही नहीं रिंकू (Rinku Singh) ने घरेलू क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

रिंकू ने अब तक अपने करियर में कुल 47 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54.70 की औसत के साथ 3173 रन बनाये हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं. ऐसे में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मौका दिया जा सकता है. तो वहीं संजू (Sanju Samson) के भी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इस श्रृंखला में मौक़ा मिल सकता है और वे अपना डेब्यू भी कर सकते हैं.

टीम इंडिया के लिए बहुत ही महत्तवपूर्ण है ये सीरीज

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! रोहित कप्तान, तो रिंकू-संजू का डेब्यू 2

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ सितम्बर में होने वाली ये सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए बहुत ही महत्तवपूर्ण होने वाली है क्योंकि ये श्रृंखला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का हिस्सा है और अगर इसमें भारत दोनों मैचों में जीत हासिल करता है, तो उनके लिए आगे की राह और भी आसान हो जाएगी.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ इस श्रृंखला में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा ही करते हुए नजर आएंगे और उनके नेतृत्व में एक बार फिर से भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचकर ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगा.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20 सीरीज को मजाक समझ रहे चयनकर्ता, सबसे फ्लॉप 15 खिलाड़ियों को जगह! कहीं उल्टा ना पड़ जाए दांव