Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान

Champions Trophy 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शुरू होने में अभी काफी समय बचा हुआ है और इसके लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान अभी से हो चुका है. इस टीम में टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल कुल 13 खिलाड़ियों को जगह मिली है और सिर्फ दो खिलाड़ी बाहर से जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.

बता दें कि भारत ने इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. टीम के चैंपियन बनने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बहुत खुश नजर आ रहा है और इसी वजह से उन्होंने टीम बदलने का फैसला नहीं लिया है.

पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास है और ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया इस मेगा इवेंट के लिए पड़ोसी देश का दौरा करेगी या नहीं. भारत ने आखिरी बार साल 2008 में एशिया कप के दौरान के पाकिस्तान का दौरा किया था और उसके बाद से कभी भी पाकिस्तान टीम इंडिया नहीं गई है.

एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास ही थी लेकिन टीम इंडिया ने वहां पर जाने से इनकार कर दिया था और ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया था. भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे.

जय शाह ने किया बड़ा ऐलान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान 1

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह टी-20 विश्व कप जीतने के बाद बहुत खुश नजर आए और उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड टी-20 वर्ल्ड कप के लगभग सामान ही होने वाला है. ऐसे में अब इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगले साल होने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम में बस कुछ ही बदलाव संभव हैं.

अगर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम पर नजर डालें तो इसमें शिवम दुबे एक ऐसा नाम है, जिन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है और उनके स्थान पर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका मिल सकता है. इसके अलावा संजू सैमसन के स्थान पर केएल राहुल को टीम में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में फिलहाल बस टीम में दो बदलाव देखने को मिल सकता है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए संभावित भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

यह भी पढ़ें: फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतते ही सानिया-शमी ने उठाया बड़ा कदम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!