Champions Trophy

Champions Trophy: आगामी साल 2025 में क्रिकेट का टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) खेला जाएगा, जिसकी तैयारियों में आयोजक टीम पाकिस्तान पूरे जोरों-शोरों से लगी हुई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में आयोजित होगा। यह टूर्नामेंट शुरु होने में ज्यादा समय बचा नहीं है। टूर्नामेंट फरवरी से शुरु हो सकता है।

भारत इस टूर्नामेंट का दो बार विजेता बन चुका है। एक उसे अपनी ट्रॉफी श्रीलंका के साथ शेयर करना पड़ा था उसके बाद साल 2013 में टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट को एक बार फिर अपने नाम किया। इस बार भी भारत अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेगा। तो आईए बताते हैं आपको चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कैसी होगी भारतीय टीम-

Advertisment
Advertisment

Rohit फिर संभालेंगे टीम की कमान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई घोषित! हार्दिक पांड्या फिर उपकप्तान, ये दिग्गज कप्तान 1

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है। सभी टीमें इस टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए तैयार हैं। यह संभावना जताई जा रही है कि टीम इंडिया की कमान एक बाहर फिर रोहित शर्मा ही संभालेंगे। साथ ही टीम में विराट कोहली भी होंगे क्योंकि टीम अपने स्टार और अनुभवी खिलाड़ी के साथ मैदान पर उतरेगी।

हार्दिक होंगे टीम के उपकप्तान

रोहित शर्मा के बाद उनका उत्तराधिकारी हार्दिक पांड्या को ही माना जा रहा था लेकिन टी20 वर्ल्ड के बाद ऐसा नही हुआ। सफेद गेंद में हार्दिक को दरकिनाकर कर शुभमन को कप्तानी दी गई। लेकिन शुभमन पिछले कुछ समय से सफेद गेंद फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जिस कारण हार्दिक को दुबारा यह मौका मिल सकता है।

भारत के जाने पर बना संशय

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत पाकिस्तान जाएगा या नहीं इस पर अभी भी संशय बना हुआ है। भारत सुरक्षा के कारणों से टूर्नामेंट में पाकिस्तान नहीं जाना चाहता है। कुछ रिपोर्ट्स आ रही हैं कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी तो वहीं कुछ रिपोर्ट्स आ रही हैं कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाएगी। इस पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Advertisment
Advertisment

Champions Trophy के लिए ये रहेगा टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रियान पराग, शिवम दूबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में अपना विदाई मैच खेल रहे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, इसके बाद कभी नहीं पहनेंगे देश की जर्सी