Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शुरू होने में अभी 40 दिनों का समय बाकि है. ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाली 8 टीमों को 12 जनवरी तक अपने टीम स्क्वाड का ऐलान करने का समय दिया है. ऐसे में रिपोर्ट्स है कि अजीत अगरकर की अगुवाई में सेलेक्शन कमेटी 11 जनवरी तक टीम इंडिया (Team India) के चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है.
इसी बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान किया है. जिसमें उन्होंने कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया है वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उनके द्वारा चुनी गई स्क्वॉड में सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) को भी जगह दी गई है.
शुभमन और रोहित को बतौर ओपनर प्लेइंग 11 में दिया है मौका
संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया है उसमें उन्होंने टीम के लिए बतौर ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को मौका दिया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) की बात करें तो साल 2023 के शुरुआत से वनडे क्रिकेट में इंडियन क्रिकेट टीम इसी जोड़ी के साथ अधिकतर वनडे मैचों में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आई है.
हार्दिक और अक्षर को बतौर ऑलराउंडर प्लेइंग 11 में दिया है मौका
संजय मांजरेकर के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुने गए टीम के प्लेइंग 11 को देखें तो उसमें उन्होंने बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और अक्षर पटेल (Akshar Patel) को मौका दिया है.
हार्दिक पांड्या टीम को एक फ़ास्ट बोलिंग ऑलराउंडर का विकल्प देंगे वहीं अक्षर पटेल टीम के लिए स्पिन ऑलराउंडर का रोल निभाते हुए नजर आएंगे. वहीं साथ में इन दो भारतीय खिलाड़ियों पर टीम इंडिया (Team India) के लिए बल्लेबाजी के दौरान अंतिम के ओवर्स में तेजी से रन बनाने की भी जिम्मेदारी होगी.
संजय मांजरेकर के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की प्लेइंग 11:
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
रिजर्व: संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान