Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का संस्करण पाकिस्तान में आयोजित होना है. जिसको लेकर अब तक आईसीसी के द्वारा किसी भी तरह की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स की माने तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को फरवरी और मार्च महीने के पहले हफ्ते के दौरान आयोजित करने की कोशिश कर रहा है.
इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के सेलेक्शन कमेटी से आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार सेलेक्शन कमेटी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुने जाने वाले टीम इंडिया के स्क्वॉड में कप्तान की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह इस घमंडी खिलाड़ी को प्रदान कर सकती है वहीं टीम स्क्वाड में दिग्गज खिलाड़ी के रूप में विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) का नाम शामिल किया जा सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित नहीं हार्दिक बन सकते है कप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अगर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी औसतन रहता है तो टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को मिल सकता है. हार्दिक पांड्या को घमंडी खिलाड़ी इसलिए माना जाता है क्योंकि हार्दिक पांड्या के ऐटिटूड को लेकर टीम मैनेजमेंट के सीनियर खिलाड़ी के बीच में अक्सर बहस होती है.
दिग्गज खिलाड़ी के रूप में राहुल और विराट को मिल सकता है मौका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुने जाने वाले संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में बतौर दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और केएल राहुल को शामिल किया जा सकता है. विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) ने साल 2017 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व किया था.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और तिलक वर्मा