Team India

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए सेलेक्शन कमेटी ने अब तक आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन नहीं किया है. रिपोर्ट्स यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सेलेक्शन कमेटी 18 या 19 जनवरी तक टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन कर सकती है.

इसी बीच स्टार स्पोर्ट्स (STAR SPORTS) के लिए काम कर रहे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वॉड का चयन किया है. जिसमें उन्होंने संजू सैमसन (Sanju Samson) और नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को टीम स्क्वॉड में मौका दिया है.

संजू सैमसन और नितीश रेड्डी को मिला टीम इंडिया के स्क्वॉड में मौका

Team India

स्टार स्पोर्ट्स के लिए बतौर कमेंटेटर और एक्सपर्ट काम कर रहे सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और इरफान पठान (Irfan Pathan) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) और स्टार ऑलराउंडर नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) को मौका दिया है. 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने इन दोनों खिलाड़ियों को उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए मौका दिया है.

अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को नहीं मिला मौका

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) के द्वारा चुनी गई 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में उन्होंने स्पिन विकल्प के रूप में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव पर ही भरोसा जताया है जो UAE की स्लो और लौ कंडीशन को देखते हुए एक बड़ा जुआ साबित हो सकता है. 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में टीम मैनेजमेंट को कम से कम से 3 स्पिन विकल्प के साथ ही मैदान पर उतरना होगा.

सुनील गावस्कर और इरफान पठान द्वारा चुनी गई टीम इंडिया की स्क्वॉड

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, नितीश कुमार रेड्डी

यह भी पढ़े: IPL 2025 से पहले सभी टीमों की प्लेइंग 11 आई सामने, RCB की लगी सबसे मजबूत, तो CSK की बेहद कमजोर