15-member Team India announced for Champions Trophy, Suryakumar Yadav made surprise entry

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया से खेलने के बाद अब इंग्लैंड के साथ 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। जबकि 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होना है। चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी।

लेकिन टीम इंडिया (Team India) को अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) का चयन अभी नहीं हुआ है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अबतक टीम इंडिया के कई पूर्व खिलाड़ियों ने अपनी टीम चुनी है।

संजय बांगर ने चुनी Team India का स्क्वाड

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की गई घोषित, सूर्यकुमार यादव की करवाई गई सरप्राइज एंट्री 1

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज कोच संजय बांगर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) का 15 सदस्यीय स्क्वाड चुनी है। संजय बांगर ने इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का भी ऐलान किया है।

अपनी टीम में उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन और केएल राहुल को चुना है। जबकि बैकअप सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल को मौका दिया है। वहीं, वनडे टीम से बाहर चल रहे सूर्यकुमार यादव को भी संजय बांगर ने अपनी टीम में जगह दी है।

ऋषभ पंत और बुमराह को नहीं दी जगह

पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जगह नहीं दी है। क्योंकि, पंत का वनडे में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जबकि जसप्रीत बुमराह को चोट के चलते जगह नहीं मिली है।

बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे और ऐसा माना जा रहा है कि, वह चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाएंगे। खास बात यह है कि, बांगर ने रविंद्र जडेजा को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी और उनकी जगह अक्षर पटेल को अंतिम 11 का हिस्सा बनाया है।

संजय बांगड़ द्वारा चुनी गई प्लेइंग 11: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

रिजर्व खिलाड़ी: संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव।

Also Read: इंग्लैंड वनडे सीरीज में इतिहास रचने जा रहे कोहली, इन 5 बड़े रिकॉर्ड को बनाकर क्रिकेट जगत में अमर कर लेंगे अपना नाम