Team India: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले भारतीय टीम के अवेलेबल 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड को देखे तो उसमें आईपीएल (IPL) की मौजूदा चैंपियन टीम कोलकाता नाईट राइडर्स की झलक दिखाई देती है.
अगर टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड को देखे तो उसमें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के 5 खिलाड़ियों की एंट्री करवाई है.
बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए KKR के 5 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
बांग्लादेश के खिलाफ जारी टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया (Team India) ने इस स्टेडियम में अपना आखिरी टी20 मुकाबला साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. टीम इंडिया के बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड को देखे तो उसमें गौतम गंभीर ने 5 ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है जो आईपीएल (IPL) क्रिकेट में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते है या खेल चूके है.
उन 5 खिलाड़ियों के लिस्ट में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वरुण चक्रवर्थी, हर्षित राणा और रिंकू सिंह को मौका मिला है. इन 5 खिलाड़ियों में से हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्थी और रिंकू सिंह मौजूदा समय में भी कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम स्क्वॉड का हिस्सा है वहीं संजूसैम सन और सूर्यकुमार यादव पहले के आईपीएल (IPL) सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम में शामिल रह चूके है.
सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन भी कर चूके है KKR का प्रतिनिधित्व
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की बात करें तो इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने भी आईपीएल (IPL) क्रिकेट में कोलकाता नाईट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया हुआ है.
सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने साल 2014 से लेकर साल 2017 के दौरान कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए मुकाबले खेले है वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भी आईपीएल (IPL) क्रिकेट में अपनी पहली फ्रेंचाइजी के तौर पर कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को ज्वाइन किया था.
बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और वरुण चक्रवर्थी