Team India: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में हाल ही में टी20 सीरीज समाप्त हुई है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में जीत अर्जित की लेकिन इंग्लैंड टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ ही 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है.
इंग्लैंड के खिलाफ जारी 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी ने अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है. 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड को देखें तो उसमें हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) समेत 5 दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो गई है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे खेलने उतरेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बीते महीने कुछ खास नहीं रहे है. रोहित शर्मा की अगुवाई में साल 2024 में हुई श्रीलंका वनडे सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भाग लेने से ठीक पहले इंडियन क्रिकेट टीम एक बार फिर वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने के लिए 6 फरवरी से 12 फरवरी के दौरान मैदान पर उतरने वाली है.
हार्दिक- जडेजा समेत 4 मैच विनर्स की हुई वनडे टीम में वापसी
टीम इंडिया (Team India) ने जब आखिरी बार श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज खेली थी तो उस दौरान टीम इंडिया के स्क्वॉड में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल नहीं था.
ऐसे में अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को ध्यान में रखते हुए भारतीय सेलेक्शन कमेटी ने वनडे क्रिकेट में लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) के लिए मैच विनर्स साबित होने वाले इन 4 खिलाड़ियों को वनडे टीम में वापसी करने का मौका दे दिया है.
Rohit (c), Gill (vc), Kohli, Iyer, Rahul, Hardik, Axar Patel, Washington, Kuldeep, Bumrah, Shami, Arshdeep, Jaiswal, Pant, Jadeja
Harshit in for Bumrah till the time he’s fully fit for England ODIs pic.twitter.com/Jn6cRtXVRy
— Vimal कुमार (@Vimalwa) January 18, 2025
इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (फिट होने की अवस्था में)