15-member Team India announced for England T20 series! These 12 winners of World Cup 2024 will get another chance

टीम इंडिया (Team India): जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप पर अपना कब्ज़ा जमाया। जबकि अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम को कई टी20 सीरीज खेलनी है। जिसमें अभी 6 अक्टूबर से बांग्लादेश सीरीज भी शामिल है।

हालांकि, आज हम बात करेंगे भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच साल 2025 में होने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज की। जिसमें टीम इंडिया (Team India) के कई शानदार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होनी है।

Advertisment
Advertisment

Team India को खेलनी है इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज

इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! विश्व कप 2024 के इन 12 विजेताओं को फिर मौका 1

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का सामना इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल मुकाबले में हुआ था। जिसमें टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बुरी तरह से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर किया और फाइनल में जगह बनाई थी।

हालांकि, अब एक बार फिर हमें यह दोनों टीमों के टी20 मुकाबले खेलते हुए नजर आएंगी। क्योंकि, भारत की मेजबानी में इंग्लैंड को 5 टी20 मैचों की सीरीज 22 जनवरी से खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला ऐतीहासिक मैदान कोलकता के ईडन गार्डन पर खेला जाना है।

विश्व कप 2024 के इन 12 विजेताओं को मिल सकता है मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा था। क्योंकि, बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के लिए बेहद ही संतुलित टीम चुनी थी। जिसके चलते अब टी20 वर्ल्ड कप में चुने गए 15 खिलाड़ियों में से 12 प्लेयरों को दोबारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ जिन 12 विजेताओं को मौका मिल सकता है। उसमें सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल का नाम शामिल हो सकता है।

इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा मौका

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 15 सदस्यीय टीम में बाकी के तीन खिलाड़ियों ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। जिसके चलते उन्हें अब मौका नहीं मिलेगा। संन्यास लेने में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है। इन तीनों खिलाड़ियों ने फाइनल मुकाबले के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।

इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल।

Also Read: ब्रेकिंग: संजू सैमसन की अचानक चमकी किस्मत, दलीप ट्रॉफी में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री, इस विकेटकीपर को करेंगे रिप्लेस