15-member Team India announced for New Zealand Test series! Captaincy-vice-captaincy handed over to these 2 legendary players

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। जबकि बांग्लादेश सीरीज के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

कीवी टीम के साथ खेली जाने वाले टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है और पहला मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान पर खेला जाना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई बहुत जल्द ही टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी!

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान! ये 2 दिग्गज खिलाड़ियों को सौंपी गई कप्तानी-उपकप्तानी 1

बता दें कि, टी20 फॉर्मेट से भले ही रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। लेकिन रोहित अभी भी वनडे और टेस्ट में टीम के कप्तान हैं। जिसके चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ भी रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। क्योंकि, कीवी टीम के खिलाफ सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है।

जिसके चलते रोहित को ही टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, अब टीम इंडिया का टेस्ट उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया जा सकता है। जिसके चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल को उपकप्तानी मिल सकती है। गिल को टी20 और वनडे में उपकप्तान बनाया जा चुका है।

शमी को होगी इस टेस्ट सीरीज से वापसी

वर्ल्ड कप 2023 में अपनी गेंद से आग उगलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से शमी टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं। क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूजीलैंड सीरीज में शमी को मौका मिलना तय माना जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

अगर शमी की इस सीरीज में वापसी होती है तो टीम इंडिया की गेंदबाजी क्रम और भी मजबूत हो जाएगी। क्योंकि, अभी टीम इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे 2 दिग्गज गेंदबाज हैं और शमी के आने से गेंदबाजी लाइनअप और भी मजबूत हो जाएगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

Also Read: धवन के संन्यास का ऐलान करते ही, प्रीति जिंटा ने की रोहित शर्मा के साथ डील फिक्स! इतने करोड़ में पंजाब किंग्स की करेंगे कप्तानी