Team India: रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्लादेश टीम को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से और 3 टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से मात ही थी। इस दौरान फैंस का भरपूर मनोरंजन हुआ था और अब एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश के साथ सीरीज खेलने जा रही है।
हालांकि इस बार भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज होने जा रही है, जिसके लेकर आई खबर के अनुसार इसमें टीम इंडिया (Team India) एक नए नवेले कप्तान के साथ उतर सकती है। साथ ही साथ अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर बांग्लादेश सीरीज में किन किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज खेलेगी Team India
बता दें कि इंडियन टीम को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ अगस्त 2025 में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जोकि बांग्लादेश में खेली जाएगी। इस सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल निभाते दिखाई दे सकते हैं। वहीं युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल अपना वनडे डेब्यू करते दिख सकते हैं। यही नहीं बल्कि खबरें आ रही है कि यह सीरीज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के लिए अंतिम सीरीज हो सकती है।
श्रेयस और राहुल के लिए हो सकती है अंतिम सीरीज
दरअसल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल टेस्ट और टी20 दोनों से बाहर चल रहे हैं, जिस वजह सब इनके वनडे करियर पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। खबरों की मानें तो बांग्लादेश के खिलाफ होने जा रही वनडे सीरीज इनके लिए इनके करियर की आखिरी सीरीज हो सकती है। यानी अगर यह दोनों फ्लॉप रहते हैं, तो हमेशा के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं।
यही नहीं बल्कि खबरें आ रही हैं कि अगर यह अपने आप को बेस्ट साबित कर देते हैं, तो वर्ल्ड कप 2027 तक के लिए टीम इंडिया (Team India) में जगह पक्की कर लेंगे।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज।