टीम इंडिया (Team India): अभी हाल ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आई थी। इस दौरान इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। जिसमें बांग्लादेश टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है भारतीय दौरे पर टीम को सभी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।
लेकिन अब बांग्लादेश टीम इस हार का बदला ले सकती है। क्योंकि, साल 2025 में भारत को बांग्लादेश के दौरे पर जाना है। जहां बांग्लादेश और इंडिया के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। बांग्लादेश के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड किस प्रकार हो सकता है आज हम इस पर चर्चा करेंगे।
Team India में अर्जुन तेंदुलकर को मिल सकता है मौका
बता दें कि, युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर को अभी तक टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। लेकिन अर्जुन तेंदुलकर के पास बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुने जाने का शानदार मौका है।
क्योंकि, बांग्लादेश के साथ इंडिया को 3 मैचों की ODI सीरीज सितंबर 2025 में खेली जानी है। जबकि उससे पहले अगर अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन घरेलु क्रिकेट और आईपीएल 2025 में अच्छा रहता है तो उन्हें बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिल सकती है।
ऋषभ पंत को मिल सकती है कप्तानी
भारतीय टीम के वनडे फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा अभी बेहद ही खराब फॉर्म से गुजर रहें हैं। जिसके चलते अब रोहित बहुत जल्द ही टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ सकते हैं। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, रोहित शर्मा के बाद वनडे फॉर्मेट की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कर सकते हैं।
जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है अगले साल खेले जाने वाले बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज में ऋषभ पंत ही टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। जबकि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
ऋषभ पंत (कप्तान//विकेटकीपर), शुभमन गिल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्जुन तेंदुलकर, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, आवेश खान।