इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित! राहुल-अय्यर को अंतिम मौका, अभिषेक-जायसवाल का डेब्यू 1

टीम इंडिया (Team India): अभी हाल ही में भारतीय टीम ने श्रीलंका के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी। जिसमें टीम इंडिया (Team India) को 2-0 से झेलनी पड़ी थी। जबकि अब साल 2024 में टीम इंडिया को एक भी वनडे सीरीज नहीं खेलनी है। हालांकि, साल 2025 में इंग्लैंड टीम भारत के दौरे पर आ रही है। जिसके चलते भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाले वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होनी है। पहला वनडे मुकाबला नागपुर के मैदान पर खेला जाना है। चलिए जानतें हैं कि, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का संभावित स्क्वाड किस प्रकार हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

राहुल और अय्यर को मिल सकता आखिरी बार मौका

इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित! राहुल-अय्यर को अंतिम मौका, अभिषेक-जायसवाल का डेब्यू 2

बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को मौका मिला था। लेकिन इस सीरीज में यह दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। क्योंकि, श्रीलंका के खिलाफ केएल राहुल 2 मैचों में महज 31 रन बना पाए थे। जबकि इसके अलावा अय्यर भी 3 पारियों में 38 रन बना पाए थे।

जिसके चलते अब राहुल और अय्यर को आखिरी बार वनडे फॉर्मेट में मौका मिल सकता है और अगर इन दोनों का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ भी वनडे सीरीज में खराब रहता है तो इन दोनों प्लेयरों को हमेशा के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भी राहुल और अय्यर की जगह मुश्किल नजर आ रही है।

अभिषेक और जायसवाल को मिल सकता है डेब्यू का मौका

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज के बाद पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी खेला जाना है। जिसके चलते इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा को भी मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन अभी तक वनडे फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है। जिसके चलते इंग्लैंड सीरीज में अभिषेक-जायसवाल को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

England ODI सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और मयंक यादव।

Also Read: IPL 2025 में कोहराम मचाने वाले इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को टीम इंडिया में नहीं मिल रहा था मौका, तो चुपके से विदेशी मुल्क के लिए कर लिया डेब्यू