Team India: साउथ अफ्रीका की टीम इस साल भारत का दौरा करेगी. इस दौरे में टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका के बीच तीनो फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जायेंगे. ये सीरीज साल के अंत में अर्थात नवंबर दिसंबर में खेली जाएगी.
हालाँकि इस सीरीज के लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. इस सीरीज के लिए सेलक्टर्स ने अभी से ही संभावित खिलाड़ियों का चयन कर लिया है जिनको इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
शुभमन गिल बन सकते हैं Team India के कप्तान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. गिल को चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. यहीं नहीं टीम मैनेजमेंट उनको भविष्य के कप्तान के रूप में देख रही है इसलिए उन्हें अभी से ही तैयारी के लिए मौका दिया जा सकता है.
गिल को उपकप्तान बनाते ही उनके प्रदर्शन में भी काफी सुधार देखने को मिला है और वो बड़ी जिम्मेदारी से खेलते है और टीम को जीत दिलाकर ही वापस आते है, इसलिए उनको इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है.
साईं सुदर्शन को मिल सकता हैं मौका
वहीँ साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में पिछले दो आईपीएल में अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ने वाले साईं सुदर्शन को टीम में मौका मिल सकता है. साई सुदर्शन ने आईपीएल में तो अच्छा किया ही है साथ ही साथ उन्होंने इंडिया ए के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है इसके चलते इन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है.
सुदर्शन पहले भी इंडिया के लिए वनडे खेल चुके है और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है लेकिन सीनियर खिलाड़ियों के वापस आने की वजह से उन्हें मौका नहीं मिला था लेकिन अब उनकी टीम में वापसी हो सकती है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, तनुष कोटियान, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, अंशुल कम्बोज।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.