15-member Team India announced for Sri Lanka ODI series! New captain and vice-captain, 5 openers, 4 wicketkeepers got a chance

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को जुलाई के महीने में श्रीलंका दौरे (India tour of Sri Lanka 2024) पर जाना है, जहां उसे श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (Sri Lanka Team) के साथ 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान दो ऐसे खिलाड़ियों को सौंपी जा सकती है, जोकि अभी तक भारतीय टीम की कप्तानी करते दिखाई नहीं दिए हैं।

उनके अलावा इस टीम में 5 ओपनर और 4 विकेटकीपर्स को मौका दिया जा सकता है। ऐसे में आइए श्रीलंका के साथ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) पर एक नजर डालते हैं।

इन दो खिलाड़ियों को मिल सकती है Team India की कप्तानी

15-member Team India announced for Sri Lanka ODI series! New captain and vice-captain, 5 openers, 4 wicketkeepers got a chance

दरअसल, इस समय टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभाल रहे हैं। वहीं उपकप्तान पद की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की है। ऐसे में अगर इस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) वह भारत को विजेता नहीं बना सके तो श्रीलंका दौरे पर टीम की कमान संजू सैमसन (Sanju Samson) संभाल सकते हैं।

वहीं उपकप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बनाया जा सकता है। मालूम हो कि संजू और अय्यर को अभी तक टीम इंडिया (Team India) को लीड करने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है। लेकिन आईपीएल (IPL 2024) में दोनों ही कप्तानों ने अपने आप को साबित कर रखा है। ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) भारतीय क्रिकेट के भविष्य को देखते हुए उन्हें मौका दे सकती है।

इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) में ओपनर के तौर पर अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, शुभमन गिल और ईशान किशन को मौका दे सकती है। वहीं विकेटकीपर के तौर पर कप्तान संजू सैमसन और ईशान किशन के साथ ऋषभ पंत और अभिषेक पोरेल को मौका मिल सकता है। इन सभी के अलावा आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से बवाल काट रहे खिलाड़ियों को भी चुना जा सकता है, जिनमें नितीश कुमार रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, हर्षित राणा और हर्षल पटेल जैसे नाम शामिल हैं।

श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज के लिए कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ईशान किशन, ऋषभ पंत, अभिषेक पोरेल, नितीश कुमार रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, हर्षित राणा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई।

यह भी पढ़ें: 30 से 35 की उम्र वाले इन 6 खिलाड़ियों को अब नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह, चयनकर्ता अगरकर ने अचानक लिया फैसला