Team India: टीम इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान (IND VS AFG) के बीच में साल 2024 के शुरुआत में 3 टी20 मुकाबलो की सीरीज खेली गई. इस टी20 सीरीज में टीम ने टी20 फॉर्मेट के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया. टी20 सीरीज को अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का संस्करण भी अपने नाम किया.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बीसीसीआई (BCCI) और अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने आपस में बातचीत करके दोनों टीमों के बीच में एक और टी20 सीरीज के आयोजन करने की बात कहीं है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सेलेक्शन कमेटी कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के टीम से खेलने वाले 7 भारतीय खिलाड़ियों को टीम स्क्वॉड में शामिल होने का मौका मिल सकता है.
साल 2026 के सितंबर महीने में होनी है अफ़ग़ानिस्तान टी20 सीरीज
टीम इंडिया (Team India) के फ्यूचर टूर प्लानिंग को देखे तो टीम इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच में साल 2026 के सितंबर महीने में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है.
अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ होने वाली यह टी20 सीरीज भारतीय सरजमीं पर न होकर अफ़ग़ानिस्तान के होम ग्राउंड में खेली जा सकती है. इस समय देखें तो अफ़ग़ानिस्तान की टीम अपने होम मुकाबले भारत में भी खेल रही है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि टीम इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान (IND VS AFG) के बीच में होने वाली टी20 सीरीज भी इंडिया में ही आयोजित होगी.
शुभमन गिल को मिल सकती है टीम की कप्तानी
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इस समय भारतीय टीम के लिए उप- कप्तान का पद संभाल रहे है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद टीम इंडिया के मौजूदा टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव कप्तानी छोड़ सकते है. ऐसे में फिर यह लगभग तय माना जा सकता है कि सेलेक्शन कमेटी अफ़ग़ानिस्तान टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल को दे.
KKR के 7 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय सेलेक्शन कमेटी आईपीएल (IPL) क्रिकेट में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) से खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों के टी20 गेम से काफी इम्प्रेस है.
जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि अफ़ग़ानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में एक साथ 7 भारतीय खिलाड़ी जो इस समय कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए खेल रहे है उन्हें मौका मिल सकता है. इन खिलाड़ियों के रूप में श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अंगरीश रघुवंशी, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्थी, सुयश शर्मा और हर्षित राणा का नाम शामिल हो सकता है.
अफ़ग़ानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अंगरीश रघुवंशी, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्थी, सुयश शर्मा, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा