बांग्लादेश-अफ्रीका-इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! सभी में सूर्या कप्तान, ये खिलाड़ी उपकप्तान 1

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक कई टीमों के साथ टी20 सीरीज खेलनी है। अभी हाल ही टीम इंडिया (Team India) ने जिम्बाब्वे और श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज खेली है। जिसके बाद अब टीम को कई बड़ी टीमों के साथ टी20 शृंखला खेलनी है।

जिसमें बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टीम का नाम शामिल है। बता दें कि, इन सभी सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। वहीं, आज हम बात करेंगे कि, इन सभी सीरीज में टीम इंडिया के किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

सभी सीरीज में सूर्या हो सकते हैं कप्तान

बांग्लादेश-अफ्रीका-इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! सभी में सूर्या कप्तान, ये खिलाड़ी उपकप्तान 2

टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से रोहित शर्मा के संन्यास के चलते अब अब टीम इंडिया की टी20 में कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं। सूर्या को श्रीलंका के खिलाफ भी सीरीज में भी कप्तान बनाया गया था। जबकि सूर्या टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रह सकते हैं।

जिसके चलते सूर्या को ही इन सभी टी20 सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है। ताकि टी20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार रहे और टीम तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत सके।

गिल बने रहे सकते हैं उपकप्तान

जबकि बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। क्योंकि, श्रीलंका सीरीज में गिल को ही उपकप्तान चुना गया था और आने वाले समय में भी गिल ही टीम के उपकप्तान बने रह सकते हैं।

इस दिन से शुरू होगी सीरीज

सबसे पहले टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर 2024 से होनी है और सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है। जहां अफ्रीका और इंडिया के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज 8 नवंबर से खेली जाएगी।

वहीं, इसके बाद इंग्लैंड टीम भारत के दौरे पर आ रही है। जिसके चलते भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 22 जनवरी 2025 से खेली जानी है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के साथ टीम इंडिया को साल 2025 में अक्टूबर और नवंबर के महीने में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

इन सभी सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।

Also Read: ईश सोढ़ी और रचिन रविन्द्र के बाद न्यूजीलैंड ने फिर चुराया टीम इंडिया का होनहार क्रिकेटर, अब कीवियो के लिए ही करेगा डेब्यू