टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम को अब बांग्लादेश के साथ टेस्ट और टी20 सीरीज खेलनी है। यह दोनों सीरीज भारत की मेजबानी में खेला जाना है। बांग्लादेश के साथ पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसके बाद 6 अक्टूबर से 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। वहीं, टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ही कर सकते हैं।
2 युवा ओपनर को मिल सकता है डेब्यू का मौका
भारतीय टीम के पास अभी कई ऐसे युवा बल्लेबाज हैं। जिनका प्रदर्शन आईपीएल और घरेलु क्रिकेट में बेहद ही शानदार रहा है। जिसके चलते जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला था। जिसमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और तुषार देशपांडेय का नाम शामिल है।
जबकि अब बांग्लादेश के खिलाफ 2 बल्लेबाजों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। जो की टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं। दरअसल, हम बात कर रहें हैं युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और अभिषेक पोरेल की। इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके चलते अब इन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
4 विकेटकीपर को मिल सकती है जगह
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में 4 विकेटकीपर बल्लेबाजों को जगह मिल सकती है। जिसमें ईशान किशन, संजू सैमसन, ऋषभ पंत और केएल राहुल का नाम शामिल है। पंत और संजू को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह मिली थी। लेकिन राहुल और ईशान की अब टी20 फॉर्मेट में वापसी हो सकती है।
क्योंकि, राहुल अब सीनियर खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किए जा सकते हैं। जबकि ईशान किशन ने घरेलु क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते अब ईशान और केएल की भी टीम में वापसी होती दिख रही है।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अभिषेक पोरेल, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, संजू सैमसन, रियान पराग, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, नितीश कुमार रेड्डी, आवेश खान, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।