टीम इंडिया (Team India): 19 सितंबर से इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जबकि टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है। बांग्लादेश के साथ टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होनी है। टी20 सीरीज के लिए बहुत जल्द टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है।
बता दें कि, टीम इंडिया के टी20 स्क्वाड में अब हमें बांग्लादेश सीरीज में कई बदलाव देखने को मिल सकता है। क्योंकि, इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या कर सकते हैं। जबकि शुभमन गिल को भी बांग्लादेश टी20 सीरीज में मौका नहीं मिल सकता है।
सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं बाहर
टीम इंडिया (team India) टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव अभी चोटिल चल रहें हैं। जिसके चलते वह घरेलु क्रिकेट में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी 2024 में भी भी नहीं खेल रहें हैं। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, सूर्या बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
जिसके चलते बीसीसीआई को मजबूरन कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है। हार्दिक पांड्या के पास कप्तानी करने का काफी अनुभव है। क्योंकि, उन्होंने सूर्या से पहले टीम इंडिया की कप्तानी कर चुकें हैं।
गिल की जगह ऋतुराज को मिल सकता है मौका
श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में शुभमन गिल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। जिसके बाद भी उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका दिया गया है।
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल को टी20 सीरीज में मौका नहीं मिल सकता है। क्योंकि, इस सीरीज में उन्हें आराम दिया जा सकता है। जिसके चलते अब स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की किस्मत चमक सकती है और उन्हें गिल की जगह टीम में मौका दिया जा सकता है। गायकवाड़ का प्रदर्शन टी20 में शानदार रहा है।
टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, यश दयाल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।