Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में जारी है. इस श्रृंखला के समाप्त होने के बाद दोनों टीमें 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी.

ऐसे में अब इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चुका है और इसमें एक बार फिर से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को नजरअंदाज किया गया है. उन्हें पिछले कुछ समय से टीम में नहीं चुना जा रहा है और इस बार भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

Advertisment
Advertisment

गिल-पंत और अक्षर पटेल भी हो सकते हैं बाहर

अगर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 श्रृंखला की बात करें तो इसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी और अब इसके स्क्वॉड को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल, न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज में टेस्ट श्रृंखला खेलने वाले प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है.

इसी कड़ी में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को भी आराम दिया जा सकता है, जबकि अक्षर पटेल (Axar Patel) भी इस श्रृंखला में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. यही नहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है. इन सभी खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए आराम दिया जा सकता है.

Ishan Kishan हुए नजरअंदाज

अगर न्यूज़ 18 की इस रिपोर्ट पर नजर डालें तो इस टीम में ईशान किशन (Ishan Kishan) को जगह नहीं मिली है बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया है. इससे पहले भी ईशान को लगातार नजरअंदाज किया जाता रहा है.

Advertisment
Advertisment

बता दें कि पिछले कुछ समय से किशन (Ishan Kishan) और बोर्ड के बीच हुए विवाद की वजह से उन्हें टीम में नहीं चुना जा रहा था. हालाँकि, ईशान ने वापसी करते हुए पहले बुचि बाबू टूर्नामेंट और फिर दलीप ट्रॉफी 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें टीम में नहीं चुना जा रहा है.

टी-20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, हर्षित राणा.

यह भी पढ़ें: रोहित- कोहली और बुमराह नहीं बल्कि इस खिलाड़ी से थर-थर कांपते है कंगारू, कप्तान कमिंस ने किया कबूल