बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! दलीप ट्रॉफी से चुने गए मात्र 3 खिलाड़ी, तो नए उपकप्तान का ऐलान 1

टीम इंडिया (Team India): भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. ऐसे में दलीप ट्रॉफी 2024 खेलने वाले सिर्फ 3 प्लेयर्स को ही टीम इंडिया (Team India) में चुना जा सकता है.

बता दें कि इसी महीने बंगलदेश टीम भारत दौरे पर आने वाली है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. हालाँकि, टी-20 श्रृंखला से पहले दोनों टीमें 2 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए आमने-सामने होंगी.

Advertisment
Advertisment

यह खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया का नया उपकप्तान

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! दलीप ट्रॉफी से चुने गए मात्र 3 खिलाड़ी, तो नए उपकप्तान का ऐलान 2

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए कोई भी अच्छी खबर नहीं है क्योंकि कई खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं. इसी लिस्ट में टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी शामिल हैं.

सूर्या इस श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं और उनके स्थान पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारत की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. तो वहीं इस सीरीज के लिए भारत का नया उपकप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बनाया जा सकता है.

दलीप ट्रॉफी से सिर्फ 3 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

अगर दलीप ट्रॉफी की बात करें तो इस टूर्नामेंट से टीम इंडिया (Team India) में सिर्फ 3 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इस लिस्ट में कप्तान शुभमन गिल शामिल हो सकते हैं, जो टीम की कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे.

Advertisment
Advertisment

गिल के अलावा ऋषभ पंत भी टीम का हिस्सा होंगे और वे उपकप्तान हो सकते हैं. इन दोनों के अलावा तीसरे खिलाड़ी के तौर पर युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. ये सभी खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं और इन्हें ही बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिल सकता है.

अगर टी-20 सीरीज की बात करें तो इसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी और दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा. हालाँकि, इससे पहले 19 सितम्बर से ये दोनों टीमें टेस्ट सीरीज के लिए आमने-सामने होंगी.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषके शर्मा, रिंकू सिंह, नमन धीर, नेहाल वढेरा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, कुलदीप सेन, रवि बिश्नोई, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मुकेश कुमार.

यह भी पढ़ें: 49 चौके-1 छक्का, जो काम कभी रोहित-विराट ना कर सके, वो इस बल्लेबाज ने कर दिखाया, वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ रचा इतिहास