Team India

Team India: नेशनल सेलेक्शन कमेटी ने अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में दिलीप ट्रॉफी 2024 के लिए हाल ही में 4 टीमों का चयन किया है. दिलीप ट्रॉफी 2024 के बाद टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज खेलनी है.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का चयन दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड से हो जाएगा लेकिन इसी बीच बांग्लादेश टी20 सीरीज को लेकर यह खबर आ रही है कि सिलेक्शन कमेटी बांग्लादेश टी20 लीग में विजय शंकर समेत 5 स्टार खिलाड़ियों को शामिल करने का मौका दे सकती है.

बांग्लादेश टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ही होंगे टीम के कप्तान

Team India

टीम इंडिया (Team India) के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सिलेक्शन कमेटी और बोर्ड ने टीम के नए टी20 फॉर्मेट के कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव को जिम्मेदारी सौंपी है. सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है.

टीम ने सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में हुई टी20 सीरीज में 3-0 से जीत अर्जित की है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि बतौर कप्तान बांग्लादेश टी20 सीरीज में भी सूर्यकुमार यादव ही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

विजय शंकर समेत 5 गुमनाम खिलाड़ियों की हो सकती है टीम में वापसी

सिलेक्शन कमेटी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में टी20 फॉर्मेट के लिए अपने सिलेक्शन पूल को बढ़ाने के लिए कुछ ऐसे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. जिन्हें काफी समय पहले टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला था.

इन खिलाड़ियों की लिस्ट में विजय शंकर, टी नटराजन, चेतन सकरिया, शाहबाज़ अहमद और पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है. इन खिलाड़ियों में से विजय शंकर, टी नटराजन, चेतन सकरिया और शाहबाज़ अहमद ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 3 साल पहले खेला था.

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड

यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, विजय शंकर, टी नटराजन, चेतन सकरिया, शाहबाज़ अहमद, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर

यह भी पढ़े: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! मिले अलग-अलग कप्तान-उपकप्तान