Team India: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 22 जनवरी से भारतीय सरजमीं पर 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टी20 वर्ल्ड कप 2026 के वर्ल्ड कप की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए टीम इंडिया के लिए यह टी20 सीरीज काफी अहम होने वाली है.
इंग्लैंड (England) के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम एक मजबूत टीम स्क्वॉड से साथ मैदान पर उतरेगी. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए चुने गए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में मौजूद 4 खिलाड़ियों को बाहर का इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड से बाहर किया जा सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की निभाएंगे कप्तानी का रोल
टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद से कप्तानी की जिम्मेदारी निभाने वाले सूर्यकुमार यादव को ही सेलेक्शन कमेटी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में चुनेगी. अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका जब सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में शामिल इन खिलाड़ियों की किया जाएगा बाहर
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) बीच वाले टी20 सीरीज के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड में शामिल यश दयाल, विजय कुमार व्यस्क, रामनदीप सिंह और अभिषेक शर्मा को सेलेक्शन कमेटी ने कुछ सीनियर खिलाड़ियों के बैक अप के तौर पर टीम स्क्वॉड में शामिल किया है. ऐसे में यह तय है कि इंग्लैंड (England) टी20 सीरीज में अगर कुछ सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में खेलते है तो इन खिलाड़ियों को टीम स्क्वॉड से बाहर किया जा सकता है.
शुभमन गिल समेत इन 4 खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी
सेलेक्शन कमेटी अभिषेक शर्मा, यश दयाल, विजय कुमार वयस्क और रमनदीप सिंह की जगह इंग्लैंड टी20 सीरीज में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, मयंक यादव औअर रियान पराग को टीम इंडिया (Team India) में दुबारा वापसी करने का मौका दे सकते है. अगर ऐसा होता है तो कुछ युवा खिलाड़ियों को अपनी बारी के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ सकता है.
इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड
शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्थी