टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) को अगले साल इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ वाइट बॉल की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए जल्द ही टीम का ऐलान किया जा सकता है.
इस सीरीज में एक बार फिर से बड़े नामों की वापसी हो सकती है जबकि लगातार ख़राब प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा सकता है. टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच जबकि बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.
शुभमन गिल की Team India में हो सकती हैं वापसी
इस सीरीज से टीम इंडिया के वाइट बॉल के उप कप्तान शुभमन गिल की टीम में वापसी हो सकती है. गिल को घरेलू टेस्ट क्रिकेट सीजन और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को देखते हुए टी20 क्रिकेट से आराम दिया था लेकिन अब जब सब महत्वपूर्ण सीरीज ख़त्म हो चुकी है तो उनकी टी20 क्रिकेट में वापसी हो सकती है.
शिवम दुबे कर सकते हैं वापसी
वहीँ इस सीरीज से शिवम दुबे की भी वापसी संभव हो सकती है. शिवम इस साल श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज के बाद से चोटिल चल रहे है लेकिन अब उनके जल्द फिट होने की सम्भावना है और वो इस सीरीज में खेलते हुए दिख सकते है.
शिवम के साथ साथ रियान पराग की भी वापसी हो सकती है. रियान भी बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज के बाद चोटिल हो गये थे. जिसके बाद से अब उनकी अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी संभव हो सकती है.
अभिषेक शर्मा हो सकते हैं बाहर
टी20 क्रिकेट में लगातार ख़राब फॉर्म से जूझ रहे अभिषेक शर्मा को टीम से ड्राप किया जा सकता है. अभिषेक की जगह यशस्वी की वापसी हो सकती है. जायसवाल को भी गिल की तरह टी20 क्रिकेट से आराम दिया गया था.
इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम् दुबे, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, रियान पराग, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन