Team India

Team India: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 5 टी20 मैचों की सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी. टीम इंडिया मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया को अपनी अगली टी20 सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ ही खेलनी है.

रिपोर्ट्स की माने तो सेलेक्शन कमेटी इंग्लैंड (England) के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में होने ईशान किशन, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन जैसे स्टार टी20 बल्लेबाजों को 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में मौका नहीं देगी.

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए जल्द होगा चयन

Team India

टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. टी20 सीरीज में अब तक हुए 3 मुकाबलो में से टीम इंडिया ने 2 में जीत और 1 में हार का सामना किया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया के टी20 स्टार प्लेयर इंग्लैंड (England) के खिलाफ टी20 सीरीज में ही खेलते हुए नजर आएंगे. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए जल्द ही 15 सदस्यीय टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन हो सकता है.

ईशान, गिल, अभिषेक और संजू को किया जा सकता है बाहर

मौजूदा समय में जारी साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में टीम के लिए ओपनर का रोल अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और संजू सैमसन निभा रहे है लेकिन दोनों ही भारतीय बल्लेबाज टी20 सीरीज में अब तक केवल 1 पारी में सफल रहे है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि सेलेक्शन कमेटी इन दोनों स्टार बल्लेबाज़ो को बाहर करने का फैसला कर सकती है.

वहीं दूसरी तरफ ईशान और शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर यह रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम मैनेजमेंट टी20 फॉर्मेट में उनके बैटिंग करने के एप्रोच से कुछ खास इम्प्रेस नहीं है. जिस कारण से रिपोर्ट्स है कि इंग्लैंड टी20 सीरीज में टीम के लिए बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते है.

इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड

यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्थी, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़े: RCB ने आईपीएल 2025 के लिए किया अपने नए कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, इन 2 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी