Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) को टी20 फॉर्मेट में अपना अगला विदेशी दौरा साउथ अफ्रीका का करना है. साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है.

इसी बीच टीम मैनेजमेंट में मौजूद सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार सेलेक्शन कमेटी साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज (SA VS IND) के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में 180 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान

Team India

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (SA VS IND) के बीच में 4 टी20 मैचों की सीरीज नवंबर के महीने में होने वाली है. नवंबर के महीने में होने वाले इस टी20 सीरीज के लिए भी सेलेक्शन कमेटी टीम के कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव को ही नियुक्त करेगी.

सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की कप्तानी ने टीम इंडिया ने पिछले वर्ष भी साउथ अफ्रीका का दौरा किया था लेकिन उस दौरे पर टीम इंडिया टी20 सीरीज को अपने नाम कर पाने में असमर्थ रही थी. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव इस बार टीम इंडिया (Team India) को टी20 सीरीज में जीत दिलवाना चाहेंगे.

180 से स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले 4 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी टीम स्क्वॉड में 1-2 नहीं बल्कि 4 खिलाड़ी जिनका आईपीएल 2024 के सीजन में बल्लेबाजी करते हुए 180 से अधिक की स्ट्राइक रेट थी उन्हें शामिल करने का फैसला कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

उन 4 खिलाड़ियों के रूप में अभिषेक शर्मा, रमनदीप सिंह, महिपाल लोमरोर और आर साई किशोर (R. Sai Kishore) को शामिल किया जा सकता है. इन 4 खिलाड़ियों में से केवल अब तक अभिषेक शर्मा को डेब्यू करने का मौका मिला है उनके अलावा रमनदीप सिंह, महिपाल लोमरोर और आर साई किशोर को सेलेक्शन कमेटी साउथ अफ्रीका दौरे पर डेब्यू का मौका दे सकती है.

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड

ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, महिपाल लोमरोर, रवि बिश्नोई, आर साई किशोर , रियान पराग, खलील अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार

यह भी पढ़े: सिर्फ टेस्ट और टी20 नहीं बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज का भी हुआ ऐलान, जानें कब-कहाँ और किस तारीख को खेलेंगे जाएंगे मैच