(Team India): साउथ अफ्रीका की टीम को इस साल के अंत में भारत का दौरा करना है. इस दौरे में साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच तीनो फॉर्मेट की सीरीज खेली जानी है. इस दौरे में इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे मैच और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
ये सीरीज इस साल नवंबर और दिसंबर के माह में खेली जाएगी. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. इस सीरीज में सेलेक्टर्स कुछ हैरानी भरे फैसले ले सकते है और कुछ बड़े खिलाड़यों को टीम से ड्राप किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को चांस मिल सकता है और किन खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है.
रोहित शर्मा हो सकते हैं Team India से बाहर
अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा को टीम में नहीं चुना जा सकता है. मीडिया ख़बरों की मानें, तो सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा से पहले ही बात कर ली थी और उन्हें अपने फैसले के बारे में बता दिया है कि वो अब उन्हें आगे टेस्ट टीम में खेलते हुए नहीं देख रहे है जिसके चलते अब उनको टीम से ड्रॉप किया जा सकता है.
वैसे भी रोहित की टेस्ट फॉर्म बीते कुछ समय से डामाडोल ही चल रही है. वो घर और विदेश दोनों जगह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है, जिसकी वजह से उन्हें ड्रॉप करके जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है.
सिराज को भी किया जा सकता हैं बाहर
वहीँ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी टेस्ट टीम से भी बाहर किया जा सकता है. सिराज को वनडे टीम से पहले ही ड्रॉप किया जा चुका है. सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में मौका नहीं मिला है और इसके पीछे उनके ख़राब प्रदर्शन बड़ी वजह बना है. सिराज की पिछले कुछ समय में फॉर्म गिरी है जिसके चलते ये निर्णय लिया जा सकता है कि उन्हें अफ्रीका टेस्ट सीरीज में भी टीम में मौका नहीं मिल सकता है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
जसप्रित बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर जडेजा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच भारतीय क्रिकेट में मचा हड़कंप, इस दिन संन्यास का ऐलान कर सकते है रोहित शर्मा