ईशान किशन (Ishan Kishan): भारतीय क्रिकेट फैंस को कभी भी अपने स्टार्स को एक्शन में देखने के लिए समय का इंतजार नहीं करना पड़ता है क्योंकि टीम इंडिया (Team India) एक के बाद एक लगातार सीरीज खेलती रहती है. इसी कड़ी में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका का भी सामन करना है.
दरअसल, मौजूदा समय में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने में व्यस्त है और इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड का भी सामना करना है. तो वहीं अफ्रीका के खिलाफ भी भारतीय टीम को टेस्ट श्रृंखला खेलनी है और इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की वापसी हो सकती है.
Ishan Kishan, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या की हो सकती है वासपी
अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की बात करें तो इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की वापसी हो सकती है. किशन पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और अब उनकी टीम में वापसी हो सकती है.
तो वहीं पिछले कुछ समय से चोटिल चल रहे दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर से भारतीय टीम जर्सी में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. शमी नवंबर 2023 से ही टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला में वे खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
टीम इंडिया के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच आज से 6 साल पहले यानी साल 2018 में खेला था लेकिन अब उनकी वापसी हो सकती है. हार्दिक अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
नवंबर में खेली जानी है यह सीरीज
अगर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज की बात करें तो यह श्रृंखला इस साल नहीं बल्कि अगले साल यानी 2025 में नवंबर में खेली जा सकती है. हालाँकि, इस श्रृंखला को लेकर कोई भी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.
दरअसल, अफ़्रीकी टीम अगले साल भारत दौरे पर आने वाली है, जहाँ पर दोनो टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट, 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जानी है.
टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.