टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौर पर है और इस दौरान टीम इंडिया (Team India) को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा। जबकि इसके बाद टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के साथ खेलनी है।
इंग्लैंड और इंडिया के बीच भी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कई खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिल सकता है। जबकि कुछ सीनियर खिलाड़ियों का यह आखिरी टेस्ट सीरीज भी हो सकता है।
रोहित-कोहली-अश्विन का हो सकता है फेयरवेल
टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में यह सभी सीनियर खिलाड़ी फ्लॉप रहते हैं तो इन सभी को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में आखिरी बार मौका दिया जा सकता है। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ कोहली, रोहित और अश्विन अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेल सकते हैं और इन खिलाड़ियों को इस सीरीज में भी फेयरवेल दिया जा सकता है।
सचिन और द्रविड़ के बेटे को मिल सकता है मौका
बता दें कि, टीम इंडिया के 2 दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और समित द्रविड़ को मौका मिल सकता है। इंग्लैंड सीरीज में समित और अर्जुन को टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिल सकती है और डेब्यू करने का भी मौका मिल सकता है।
जबकि इसके अलावा टीम इंडिया के स्क्वाड में सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और नितीश कुमार रेड्डी जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है। जुरेल, सरफराज और नितीश रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी मौका दिया गया है।
इंग्लैंड सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (VC), यशस्वी जयसवाल, समित द्रविड़, विराट कोहली, समित द्रविड़, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, अर्जुन तेंदुलकर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी।