Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के संस्करण की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. 19 फरवरी से शुरू हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी.
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए 11 फरवरी की शाम को नेशनल सेलेक्टर्स ने टीम स्क्वॉड में कुछ बदलाव किए है. जिसके बाद अब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन 15 सदस्यीय खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरते हुए नजर आएगी.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन टीमों से होंगे भारत के ग्रुप स्टेज के मुकाबले
टीम इंडिया (Team India) की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण के लिए टीम इंडिया को ग्रुप A में रखा गया है. ग्रुप A में टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम मौजूद है. ऐसे में टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले ग्रुप स्टेज के मुकाबलो की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ 20 फरवरी को खेलेगी. दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेला जाएगा वहीं ग्रुप स्टेज का अंतिम मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई के मैदान पर ही खेला जाएगा.
टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में हुई इन 2 खिलाड़ियों की एंट्री
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में आखिरी मौके पर हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्थी की एंट्री हो गई है. जिसके बाद अब टीम इंडिया के स्क्वॉड में कप्तान रोहित शर्मा के बतौर स्पिन बॉलर के रूप में 5 विकल्प मौजूद है. वहीं तेज गेंदबाज के रूप में टीम स्क्वॉड में 3 तेज गेंदबाजों के विकल्प मौजूद है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, वरूण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह