टीम इंडिया (Team India): चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में हैरान करने वाले खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी गयी है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अजित अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी ने टीम चुनी थी. इस टीम में अजित अगरकर के 3 पसंदीदा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है और इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जायेगा. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में किया जा रहा है. भारतीय टीम के मैच दुबई में खेले जायेंगे जबकि बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में खेले जायेंगे.
गिल को बनाया गया Team India का उपकप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 फरवरी को दुबई में होना है. चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शुभमन गिल को टीम में जगह दी गयी है. गिल की जगह पर तो सवाल नहीं थे लेकिन उनके प्लेइंग इलेवन में खेलने को लेकर सवाल उठ रहे थे लेकिन उनको उपकप्तान बना दिया गया जिसकी वजह से अब उनकी जगह टीम में अपने आप पक्की हो गयी है.
अगरकर गिल को काफी ज्यादा हाइली रेट करते है और इसी की वजह से उन्हें उपकप्तान भी बनाया गया है. टीम मैनेजमेंट उनको टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान देख रही है जिस कारण से उन्हें उपकप्तान बनाया गया है ताकि उनको ग्रूम किया जा सकें.
ऋषभ का वाइट बॉल में प्रदर्शन साधारण
वहीँ अगरकर की वजह से ऋषभ पंत को भी टीम में जगह मिली है. ऋषभ का वाइट बॉल फॉर्मेट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और इसकी वजह से उन्हें कई बार ड्राप भी कर दिया गया है उसके बाद भी उन्हें टीम में मौका दे दिया जाता है. इस बार भी चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें टीम में जगह दे दी गयी है. हालाँकि उनको प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलना मुश्किल है.
अगरकर का भरोसा राहुल के ऊपर हैं कायम
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी कैसे न करके टीम में जगह बनाने में सफल हो जाते है. उनको सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट ने काफी बैक किया है और इस बार भी उन्हें अजित अगरकर की वजह से टीम में मौका मिला है. राहुल का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है लेकिन उसके बाद भी चैंपियंस ट्रॉफी में मौका दिया गया है.
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.