टीम इंडिया (Team India): साल 2017 में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था। लेकिन अब ठीक 8 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है। पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेला जाना है। इस आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत फरवरी 2025 में होनी है।
बता दें कि, वर्ल्ड कप 2023 में टेबल पॉइंट्स पर रही 8 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी खेलती हुई नजर आएंगी। जबकि आज हम बात करेंगे भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड किस प्रकार हो सकता है।
Team India की कप्तानी रोहित कर सकते हैं
बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे। क्योंकि, बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद ही बड़ा ऐलान कर दिया था कि, चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा ही भारत के कप्तान होंगे।
जिसके चलते इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के कप्तान रोहित होंगे। जबकि इसके अलावा टीम इंडिया की उपकप्तानी शुभमन गिल के हाथों में सौंपी जा सकती है। क्योंकि, पिछले कुछ सीरीज से वाइट बॉल क्रिकेट में गिल को ही टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
सभी सीनियर खिलाड़ी खेल सकते हैं
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसके चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम इंडिया के स्क्वाड में सीनियर खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का मुकाबला ग्रुप चरण में पाकिस्तान के साथ भी खेला जाना है।
जबकि इसके अलावा ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ भी मुकाबला खेलना है। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्क्वाड में विराट कोहली, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए Team India का पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज और कुलदीप यादव।