ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, केएल-शमी और गिल समेत इन दिग्गजों का कटा पत्ता 1

टीम इंडिया (Team India): भारत की टीम इस समय बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है और इसके बाद आने वाले समय में उन्हें ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) का भी सामना करना है. दरअसल, टीम इंडिया (Team India) को इसी साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

भारत के लिए अगले सभी टेस्ट मैच बहुत ही अहम होने वाले हैं क्योंकि अगर उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में खेलना है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए आने वाले समय बहुत ही अहम होने वाला है. इसी लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया का कठिन दौरा शामिल है.

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल, मोहम्मद शमी और शुभमन गिल हो सकते हैं बाहर

अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की बात करें तो इस श्रृंखला में कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इसमें सबसे पहला नाम विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का नाम शामिल है क्योंकि वे लगातार टेस्ट क्रिकेट में फेल हो रहे हैं.

राहुल के अलावा शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) से बाहर किया जा सकता है क्योंकि वे भी भारत के लिए इस फॉर्मेट में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं और ऐसे में उन्हें भी टीम से बाहर किया जा सकता है. तो वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी अभी फिलहाल चोटिल हैं और उनकी वापसी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है और ऐसे में वे भी इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, केएल-शमी और गिल समेत इन दिग्गजों का कटा पत्ता 2

ये दिग्गज खिलाड़ी भी हो सकते हैं बाहर

अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे की बात करें तो इस दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के कई और दिग्गज बाहर हो सकते हैं. इसमें वापसी की राह देख रहे दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी शामिल हैं. पुजारा को भी इस दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना जाएगा.

Advertisment
Advertisment

उनके अलावा अजिंक्य रहाणे भी इस श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं और उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. अगर इस सीरीज की बात करें तो इसकी शुरुआत 22 नवंबर से होगी और इसका पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने खोज निकाला केएल राहुल का तगड़ा रिप्लेसमेंट, न्यूजीलैंड सीरीज और बॉर्डर-गावस्कर में KL को करेगा रिप्लेस